

लखनऊ। सपा विधानमंडल दल की बैठक 10 अगस्त को होगी। अखिलेश यादव की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र के मद्देनज़र मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे। पार्टी ने अपने सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दे और पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। आगामी सत्र में समाजवादी पार्टी वोटर लिस्ट और पीडीए पाठशाला जैसे मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठा सकती है।

सपा के पीडीए नीति को धार दे रही है पीडीए पाठशाला
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा स्कूलों के मर्जर (पेयरिंग) को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार हमलावर है। सपा इसे पीडीए समाज को शिक्षा से वंचित करने की साजिश बताती रही है। स्कूलों के मर्जर (पेयरिंग) के विरोध स्वरूप कुछ स्थानों पर सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा पीडीए पाठशालायें खोली गईं।
पीडीए पाठशाला शुरू किये जाने को लेकर शिक्षाधिकारी की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।
11 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

यूपी विधानसभा का आगामी सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा। माना जा रहा है कि इस सत्र में भी कुछ नए प्रयोग हो सकते हैं। खबर है कि 13 अगस्त को सत्र 24 घंटे चल सकता है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहले भी 24 घंटे कार्य कर चुके हैं और एक बार फिर सदन की कार्यवाही 24 घंटे चलाई जा सकती है। यूपी विधानसभा का वर्तमान सत्र 11 अगस्त से 16 अगस्त तक चलना है।