
लखनऊ│राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर भाजपा ने करारा जवाब दिया है. भाजपा ने चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए वोट चोरी करने का आरोप लगाया. राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा ने उनपर निशाना साधा. केन्द्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं. एक दिन पहले ही इन्होने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाया था. ये चुनाव आयोग को नहीं मानते. ये सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते. ये किसको मानते हैं?
किरन रिजीजू ने कहा कि एक NGO है जो बार-बार राहुल गाँधी को पीछे से धक्का देकर ये सब बुलवाता रहता है. उनको खुद नहीं पता कि वो क्या बोल रहे हैं. कांग्रेस के कुछ लोगों ने ये सब फालतू बात करके सब लोगों का समय ख़राब कर दिया है.
राहुल गांधी ने लगाया था वोट चोरी के गंभीर आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग पर एक पार्टी के लिए वोट चोरी का आरोप लगाया. एक डिजीटल प्रेजेंटेशन में भारत के इतिहास के सबसे बड़े चुनावी घोटाले का पर्दाफाश करते हुए सुबूत और डाटा पेश करने का दावा किया था.

राहुल गांधी ने कहा, “देश के युवाओं का वोट चोरी किया जा रहा है. वोट कौन चुरा रहा है, आप सभी जानते हैं. पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास 100% सबूत हैं, सारा डेटा है. ये वोट चोरी कई निर्वाचन क्षेत्रों में की गई है. चुनाव आयोग ने CCTV फुटेज को नस्ट कर दिया ताकि चोरी पकड़ी न जाए. इसलिए अब चुनाव आयोग को बहाने नहीं बनाने चाहिए, उन्हें CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट हमें दे देनी चाहिए. ये सिर्फ मेरी नहीं, सभी विपक्षी दलों की मांग है.
राहुल गांधी ने बताया कि, “महाराष्ट्र में 5 महीनों में जितने मतदाता जुड़े, उतने 5 साल में नहीं जुड़े. फेक पते पर विधानसभा बार 40000 से ज्यादा वोटर्स” बनाये गये. 1 BHK फ्लैट में 46 वोटर्स निकले. वोटर लिस्ट में कई मकानों का एड्रेस शून्य निकला.”
उन्होंने बताया कि पांच तरह से वोट चोरी की जा रही है- डुप्लीकेट वोट, फेक व अवैध वोट, एक ही पते पर थोक में मतदाता, गलत फोटो और फॉर्म-6 का गलत तरीके से इस्तेमाल. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 33000 वोटों के कम अंतर से 25 सीटें जीती है.