Trending

अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ, प्रधानमंत्री ने ट्रम्प का नाम लिए बिना दिया जवाब 

अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ

लखनऊ। अमेरिका ने भारत पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है। इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की। अमेरिका के टैरिफ वॉर से भारत-अमेरिका के रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का नाम लिए बिना उनको जवाब दिया। PM मोदी ने कहा कि किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं। हम किसानों से जुड़े मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित क्रांति के जनक प्रोफ़ेसर एम. एस. स्वामीनाथन की 100वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। PM मोदी ने कहा कि “हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा।”

किसानों की आय बढ़ाने पर हो रहा काम : पीएम

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ” किसानों के हित सर्वोपरि हैं। हमें पता है की हमें व्यक्तिगत कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन हम कीमत चुकाने को तैयार हैं। किसानों, पशुपालकों के हित के लिए सारे प्रयास किए जायेंगे और इससे कोई समझौता नहीं किया जायेगा। किसानों की आय बढ़ाना, खेती के खर्च कम करना और आय के नए स्रोत के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button