सबसे लम्बे भाषण में पीएम मोदी ने 2047 तक विकास का संकल्प दोहराया, पाकिस्तान को चेतावनी

लखनऊ-डेस्क। प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। लाल किले से अपने सम्बोधन में पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण किया। पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर देश को सम्बोधित करते हुए 103 मिनट बोलते हुए अपना आज तक का सबसे लंबा भाषण दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक तरफ जहां 2047 तक भारत के विकास की तस्वीर पेश की, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को सीधे चेतावनी भी दी। पीएम मोदी ने अपील की कि देश का हर नागरिक 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपने यथोचित योगदान का संकल्प ले।

लाल किले से पीएम ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY) की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है और 31 जुलाई 2027 तक प्रभावी रहेगी। इसका कुल बजट ₹99,446 करोड़ है, जिसके तहत दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है, जिसमें 1.92 करोड़ लोग पहली बार कार्यबल में शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पिछले दिनों किए गए बदलावों का जिक्र किया। FDI और विश्वविद्यालयों के नियमों में यूनिफॉर्मिटी, 1500+ पुराने कानून खत्मइनकम टैक्स में बड़ा सुधार, 280+ धाराओं को समाप्त करने का निर्णयनागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार बदलाव जारी स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ का ऐलाननिजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को सरकार की ओर से 15,000 रुपए दिए जाएंगे।

बाबू को दीं श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को स्मरण किया।

Related Articles

Back to top button