Trending

चीन पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, द्वीपक्षिय मुद्दों पर चर्चा आज

लखनऊ। सीमा विवाद और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मदद करने के आरोपों के बीच सात साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन पहुंचे। अपने दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (30 अगस्त, 2025) को चीन के तियानजीन पहुंचे। पीएम मोदी की ये चीन यात्रा बेहद खास मानी जा रही है। सात साल से ज्यादा लम्बे अंतराल के बाद पीएम ऐसे समय में चीन गए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ़ नीतियों के चलते भारत-अमेरिका के सम्बन्ध कमजोर पड़ते दिख रहे हैं।

मोदी शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे हैं जो 31 अक्टूबर और 01 सितम्बर 2025 को होनी है। हालांकि 31 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्वीपक्षिय वार्ता का भी कार्यक्रम है। ट्रम्प के टैरिफ़ नीतियों के चलते वैश्विक व्यापार में उपजे तनाव के बाद भारत-चीन अपने संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। ऐसे में इस द्वीपक्षिय वार्ता को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी-जिनपिंग की इस बैठक में भारत-चीन के आर्थिक हालातों की चर्चा के साथ ही पूर्वी लद्दाख पर सीमा विवाद के चलते उपजे हालातों पर भी विचार विमर्श की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘चीन के तियानजिन में उतरा हूं. एससीओ शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं.’

चीन पहुंचने पर कलाकारों के एक समूह ने पीएम मोदी का होटल में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की दिलकश प्रस्तुति के साथ स्वागत किया. पीएम मोदी के इस चीन यात्रा पर रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी द्वीपक्षिय वार्ता हो सकती है।

Related Articles

Back to top button