विपक्ष लाएगा मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी राहुल गांधी को चेतावनी

दिल्ली-लखनऊ। इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। देश के इतिहास में पहली बार मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ विपक्ष महाभियोग लाने की तैयारी में है।चुनाव आयोग पर लगातार वोट चोरी का आरोप लगा रहा विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया अलाइंस अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। इस सम्बन्ध में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की एक बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में हुई। बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मौजूद रहे, जहां सामूहिक रूप से ये फैसला लिया गया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से इस संबंध में टेलीफोन पर बात कर सहमति ले ली गयी है। राहुल गांधी इस दिनों बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी दल जल्द ही सांसदों के हस्ताक्षर करा कर महाभियोग प्रस्ताव पेश करेगा।ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी थी राहुल को चेतावनी रविवार मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयुक्तों के साथ मीडिया से विस्तृत बात चीत करते हुए वोट चोरी के आरोपों पर सफाई दी। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हमारे मतदाताओं पर विपक्ष अनर्गल आरोप लगा रहा है। उसके सभी आरोप निराधार हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने विपक्ष द्वारा लगातार मांगे जा रहे डिजिटल फॉर्मेट के वोटर लिस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि इससे मतदाताओं की निजता ख़त्म हो जाएगी। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपने माताओं-बहुओं का फूटेज सार्वजनिक कैसे कर सकते हैं? ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें या तो हलफनामा देना होगा या पूरे देश से माफ़ी मांगे।इंडिया गठबंधन के दलों ने इसे भाजपा की भाषा बताते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग महिलाओं की आड़ में छुप रहा है।

Related Articles

Back to top button