नाथ नगरी बरेली को विकास की सौगात, सीएम योगी ने ₹2,264 करोड़ की 545 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास।

बरेली, 06 अगस्त – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नाथ नगरी बरेली को विकास की नई राह पर अग्रसर करते हुए ₹2,264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। यह आयोजन बरेली कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और कार्य भी किए:

🔹 रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
🔹 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टैबलेट प्रदान किए।
🔹 विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि “हर जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा संकल्प है। युवाओं को रोजगार और जनसामान्य को सुशासन देना हमारी प्राथमिकता है।”

बरेली के विकास के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button