बद्रीनाथ में अलकनंदा के रौद्र रूप से बढ़ा खतरा 

लखनऊ, डेस्क। बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। तेज बहाव के साथ लगातार बढ़ता जलस्तर घाटों को छूने लगा है। 

बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर अलकनंदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। नारायण हरि के चरणों से होकर बहने वाली इस पवित्र नदी का जलस्तर बीते 24 घंटों में तेजी से बढ़ा है, जिससे धाम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। पानी का स्तर घाटों को छूने लगा है और बहाव इतना तेज है कि कुछ जगहों पर नदी की धारा सामान्य किनारों को पार कर चुकी है।
ब्रह्म कपाल में बढ़ा खतरा
स्थानीय प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों के अनुसार, जलस्तर में इस अचानक बढ़ोतरी का सबसे बड़ा खतरा ब्रह्म कपाल क्षेत्र पर मंडरा रहा है। यह वही पवित्र स्थल है जहां श्रद्धालु पितरों की मुक्ति के लिए पूजा-अर्चना करते हैं। अलकनंदा के तेज बहाव के चलते ब्रह्म कपाल में बनी सुरक्षा दीवार अब क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंच गई है।धाम में रह रहे स्थानीय लोगों और पुरोहितों का कहना है कि यदि जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा और सुरक्षा दीवार टूट जाती है, तो आगामी पितृ पक्ष में यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ब्रह्म कपाल वह प्रमुख स्थल है जहां देशभर से श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पूजा करने आते हैं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है और लगातार नजर बनाए हुए है। तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button