
लखनऊ/सीतामढ़ी।मिथिलांचल की धरती से गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों की सूची गिनवाने के साथ ही जदयू के कामों की तारीफ की। साथ ही कांग्रेस और राजद पर जम कर निशाना साधा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के मिथिलांचल के दौरे पर थे। माता सीता के जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भूमि पूजन के बाद नौ सौ करोड़ की लागत से माता सीता के भव्य मंदिर बनाये जाने की घोषणा की। शाह ने कहा कि “हमारे मिथिलांचल की संकृति केवल यहीं की संस्कृति नहीं है, बल्कि पूरे भारत का गहना है। आज का दिन एक तरह से बहुत शुभ दिन है। यहां सालों पहले रामायण काल में राजा जनक ने भूमि में सोने का हल चलाया और वहीं से मां जानकी प्रकट हुईं।”
अमित शाह ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी और राजद पर भी निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि एक समय था जब आतंकी बम धमाके करके पाकिस्तान भाग जाते थे पर आज नरेन्द्र मोदी भारत की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी की सरकार आई, उरी में हमला हुआ हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा में हमला किया, हमने एयर स्ट्राइक की। पहलगाम में हमला हुआ हमने घर में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर किया। पाकिस्तान में घर में घुस कर आतंकवाद का सफाया किया। जबकि लालू एंड कंपनी संसद में ऑपरेशन सिन्दूर का विरोध कर रहे हैं।
अमित शाह ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि SIR के माध्यम से मतदाता सूची का सफाया हो रहा है। ऐसा पहले भी होता रहा है।