
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत से पहले ही पोस्टर वार छिड़ गया है। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर वार की शुरुआत कर दी है। यूपी में स्कूलों के मर्जर(पेयरिंग) के बाद बंद हुए स्कूल वाले कुछ जगहों पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ के द्वारा पीडीए पाठशाला की शुरुआत की गई थी। अब भाजपा पीडीए पाठशाला को लेकर हमलावर सपा पर हमलावर है।भाजपा एमएलसी व प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने भाजपा कार्यालय के सामने ये पोस्टर लगाया।इस पोस्टर में सुभाष ने पीडीए पाठशाला में हो रही पढ़ाई को लेकर सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। सुभाष ने लिखा कि पीडीए पाठशाला में A फॉर अखिलेश व D फॉर डिम्पल पढ़ाया जा रहा है। कौन अभिवावक अपने बच्चों को ऐसी पढ़ाई पढ़वाना चाहेगा? इसके लिए उन्होंने अखिलेश यादव को माफ़ी मांगने को कहा।भाजपा एमएलसी इसे सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच बता रहे हैं। इस पोस्टर का सीधा निशाना सपा मुखिया अखिलेश यादव हैं और ये सीधे तौर पर सन्देश है कि अखिलेश यादव इसके लिए माफ़ी मांगे।ये पोस्टर यूपी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय और शहर के विभिन्न चौराहों पर लगा है।शुरुआत से ही विवादों में रहीं पीडीए पाठशाला बताते चलें कि शुरुआत से ही पीडीए पाठशाला को लेकर विवाद होते रहे। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी इसे समाज के गरीब और पिछड़े तबके की शिक्षा के साथ जोड़ रही है तो वहीं भाजपा इसको लेकर लगातार सपा पर हमलावार रही है। कुछ जगहों पर इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा मुकदमे भी कराए गए।