सपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर: योगी आदित्यनाथ

रविन्द्र शर्मा
लखनऊ, 11 अगस्त 2025 — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में व्यापारियों पर अत्याचार और ‘गुंडा टैक्स’ वसूली की घटनाएं व्यापारी वर्ग आज भी नहीं भूला है।

सीएम योगी ने कहा कि माता प्रसाद पांडेय एक वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें मोहरा बनाकर उनके कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे हैं। “आपको ऐसा होने नहीं देना चाहिए,” उन्होंने जोड़ा।

गोरखपुर विरासत कॉरिडोर पर जवाब
गोरखपुर के विरासत कॉरिडोर को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना शहर के सबसे पुराने बाजार, घंटाघर और गीताप्रेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने खुद निरीक्षण कर हर व्यापारी से मुलाकात की है और मुआवजे का आश्वासन दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि इस इलाके में पहले अवैध कब्जे और यातायात जाम की गंभीर समस्या थी। सपा सरकार के दौरान यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ, जबकि भाजपा सरकार ने सड़क निर्माण और भीड़ कम करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सपा शासनकाल में हर साल 700–1500 बच्चे इंसेफलाइटिस से मरते थे और उस समय स्वास्थ्य व शिक्षा सरकार के एजेंडे में नहीं थे।

व्यापारियों का विरोध और सपा पर आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर के व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष के दौरे का सम्मानजनक विरोध किया, क्योंकि उन्हें डर था कि विकास कार्यों में बाधा डाली जाएगी। “सपा से सुरक्षा और विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती,” उन्होंने कहा।

संभल में ‘नग्न तांडव’ का जिक्र
योगी आदित्यनाथ ने संभल में सपा शासनकाल के दौरान हुए ‘नग्न तांडव’ का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार वहां शुद्धिकरण अभियान चला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा संभल, बहराइच और गोरखपुर—हर जगह नकारात्मक राजनीति कर विकास विरोधी भूमिका निभाती रही है।

Related Articles

Back to top button