Trending

बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा को बहराइच पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण। खाद्यान्न किट वितरित, अधिकारियों को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

रविन्द्र शर्मा
बहराइच, 07 अगस्त।
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री तथा बहराइच जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को बहराइच जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों व चौकियों का निरीक्षण किया, प्रभावितों को खाद्यान्न किट वितरित कीं और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले घाघराघाट स्थित केन्द्रीय जल आयोग गेज स्टेशन का निरीक्षण किया और अधीक्षण अभियंता सरयू ड्रेनेज खण्ड से नदियों के जलस्तर व डिस्चार्ज की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बाढ़ चौकी व चिकित्सा शिविर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद कर भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए त्वरित राहत कार्यों के निर्देशों का उल्लेख करते हुए मंत्री शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
तहसील महसी के ग्राम पूरे सीताराम में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री शाही ने विधायक सुरेश्वर सिंह, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कटान प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट वितरित कीं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, दवा उपलब्धता और संपर्क मार्गों की मरम्मत को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
बाद में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में बाढ़ राहत, ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम और उर्वरक वितरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत कार्यों में कोई लापरवाही न हो, सभी कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ अपने दायित्व निभाएं और राहत सामग्री का वितरण जनप्रतिनिधियों की निगरानी में पारदर्शी ढंग से हो।
उन्होंने सीएमओ को मोबाइल मेडिकल टीमें बढ़ाने, जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और सीएचसी/पीएचसी में स्टाफ व दवाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। वहीं, अधिशासी अभियंता को तटबंधों की निगरानी और कटान-रोधी परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रयास करने को कहा।

उर्वरक वितरण की समीक्षा के दौरान मंत्री ने ओवररेटिंग, टैगिंग और जमाखोरी जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि गोदामों का सत्यापन कर किसानों से फीडबैक लिया जाए।

अपने भ्रमण के क्रम में मंत्री शाही ने तजवापुर विकास खण्ड के ललईबाग स्थित सहकारी समिति उर्वरक बिक्री केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और पहले से उर्वरक ले चुके किसानों से मोबाइल पर बातचीत कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ उर्वरक मुहैया कराई जाए।

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने आभार प्रकट किया तथा मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने बैठक का संचालन किया। मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button