महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ आज उद्धव ठाकरे लेने जा रहे हैं। वे महाराष्ट्र के 18वें सीएम होंगे। वे अपना शपथ ग्रहण समारोह शिवाजी पार्क में शाम 6 बजकर चालीस मिनट पर लेंगे।विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रही है। उद्धव ठाकरे के साथ तीनों ही पार्टियों के दो-दो नेता भी शपथ लेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर फिर विरोधियों पर तंज कसते हुए ‘How’s the Josh?’ जय महाराष्ट्र! मुंबई के शिवाजी पार्क में ‘शनिवार वाड़ा’ के तर्ज पर मंच बनाया गया है। शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। आपको बताते जाए कि शनिवार वाड़ा, पुणे में है और वो जगह है जहां से पेशवाओं का राज चलता था।
अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग उठी
बारामती, धुले और सोलापुर के किसान अजित पवार के घर के बाहर पहुंच गए हैं। किसानों की मांग है कि अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह धरने पर बैठ जाएंगे। मुंबई का शिवाजी पार्क गुरुवार को एक और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन जाएगा। यह पहला मौका होगा कि पिछले कई दशकों से महाराष्ट्र की राजनीति को नियंत्रित करने वाले ठाकरे परिवार का कोई व्यक्ति पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। इसे यादगार बनाने के लिए शिवसेना ने व्यापक तैयारियां की हैं। एक तरह से पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है। उद्धव के साथ और कौन-कौन शपथ लेगा, यह अभी साफ नहीं हुआ है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे।